Wednesday, January 15, 2020

Jadui Ghada


Jadui Ghada ki Kahani in Hindi

Jadui Ghada Story in Hindi

Jadui Ghada



एक मनक पुर नाम का गांव था जहा एक रामु नाम का गरीब किसान रहता था उस किसान के पास एक छोटा सा खेती था जहा वह महेनत से काम करता था रामु के घर उसकी पत्नी ही थी दोनो ज्यादा गरीब थे इसलिये कभी कभी एक समय का खाना भी नही खाने को मिलता था
एक बार रामु खेत मे खेती कर रहा था कि अचानक मे उसका कुदाल एक पत्थर जैसे धातू से टकराया और जोर सा आवाज आया
रामु चौक गया और आस पास के खोद कर निकाला तो एक मजबूत पत्थर का घड़ा निकला रामु सोचा कि इस घड़े को क्या करुंगा यह सोच कर उसे सेब के पेड़ के निचे रख दिया
रामु अपना बाकि का काम करने लगा दोपहर का समय हो गया था रामु काम कर के थक गया था
वह अपना खाना लेकर सेब के पेड़ के निचे खाने गया और उस घड़े मे देखा तो पुरा घड़ा सेब से भरा था
रामु सोचा कि इस घड़े मे इतना सेब कौन भरेगा ज्यादा ध्यान देते हुए रामु सेब निकाल कर खा लिया और घड़ा बाजु मे रख दिया रामु जब सेब खा रहा था
अचानक मे एक सेब घड़े मे गिर गया और थोड़े देर मे पुरा घड़ा सेब से भर गया
रामु पुरी तरह चौक गया और समझ गया कि ये कोई सामान्य घड़ा नही है बल्कि ये कोई जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) है
रामु तुरंत घड़े को लेकर अपने घर चला गया घर आकर रामु अपने पत्नी को जादुई घड़े के बारे मे बताया
उसकी पत्नी रामु पर विश्वास नही कर रही थी तो रामु एक चावल का टुकड़ा लेकर जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) मे डाल दिया तो थोड़े देर मे पुरा घड़ा चावल से भर गया
उसकी पत्नी आश्चर्य से देखने लगी दोनो खुश होकर रात का खाना खाये और सो गये सुबह होते ही रामु उस घड़े मे सब्जियां डालता और और बहुत सारा सब्जियां निकालर बाजार मे बैच आता
 इस प्रकार रामु खुब तेजी से महेनत कर के खुब सारा धन कमाया और बड़ा सा बंगला बनवा लिया

गांव के सभी लोग रामु के बारे चर्चा करने लगे कि आखिर कैसे रामु इतना अमीर हो गया
पुरे गाव मे रामु के बारे मे चर्चा होने लगा गांव मे दो चोर थे दोनो चोरी करने खुब माहिर थे
जब ये बात इन चोरो को पता चला तो दोनो चोर दिन के समय रामु के घर जाकर देखने गये
दोनो रामु के घर जाकर खिड़की से छुपकर देखा कि रामु एक सब्जी डालता तो जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) से बहुर सारा सब्जी बनकर निकल जाता था
दोनो चोर बहुत खुश हुए और उस जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) को चोरी करने का योजना बनाये
दोनो चोर योजना अनुसार रात के समय रामु के घर गये और जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) को चोरी करके अपने घर गये
दोनो चोर मे से पहेला चोर जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) को जाँचने के लिये उसमे एक सोने का सिक्क डाल दिया
जैसे ही सोने का सिक्का डाला की थोड़े देर मे बहुत सारे सोना बन गया दोनो के बीच लालच गयी
दोनो एक दुसरे से जादुई घड़ा ( Jadui Ghada )  को छीनने लगे की अचानक से दोनो के हाथों से जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) छुठ गया
जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) गिरकर टूट गया क्योकि जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) पुरी तरह से सोने से भरा था इसलिये गिरते ही टूट गया

इस प्रकार जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) पहला चोर का हुआ नाही दुसरा चोर का दोनो जादुई घड़ा ( Jadui Ghada ) से हाथ धो बैठे

सीख :-
चोरी की वस्तुये ज्यादा समय तक नही टिकती है इसलिये कहते है कभी किसी के भी वस्तु को चोरी नही करना चहियें    

No comments:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box

Little Red Riding Hood

Little Red Riding Hood Once upon a time, there was a little girl who lived in a village near the forest.  Whenever she went out...